इतनी शक्ती हमे देना दाता |itani Shakti hame dena data

इतनी शक्ती हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चले नेक रस्ते पे हम से, भूलकर भी कोई भूल हो ना

दूर अज्ञान के हो अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना

हम ना सोचें हमें क्या मिला हैं, हम यह सोचे किया क्या हैं अर्पन
फूल खुशियों के बाँटे सभी को, सब का जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर एक मन का कोना
SHARE

About shubh

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment